आज मां और ममता का धर्म पूरा हुआ, फांसी के बाद बोली निर्भया की मां

  • 4 years ago
निर्भया को आखिरकार 7 साल बाद इंसाफ मिल गया है. आज सुबह ठीक 5.30 बजे चारों दोषियों को फांसी पर लटकाया गया. फांसी के बाद निर्भया की मां ने कहा आज मां का धर्म पूरा हुआ. उन्होंने कहा, 20 मार्च का दिन कभी नहीं भूलूंगी, आज के दिन निर्भया को इंसाफ मिला है. पिछले 7 साल हमने काफी संघर्ष किया. इसी के साथ निर्भया की मां ने सभी अधिकारियों का धन्यवाद दिया.

Recommended