Irrfan Khan ने नाम में क्यों जोड़ा था Extra R, क्या थी वजह | Boldsky

  • 4 years ago
Veteran actor Irrfan Khan has died at Kokilaben Hospital in Mumbai. Irrfan Khan's sudden departure like this is shocking for all fans with the film industry. At just 54 years old, Irrfan Khan said goodbye to the world. Irrfan Khan played more than one role in his career. Be it a serious role or a comedy, Irrfan played every role well. Irfan made a tremendous contribution to world cinema.ew people know that Irfan Khan's full name was Sahabzade Irfan Ali Khan . He belonged to the Royal Family. Irfan did not like his long name. Therefore, he changed his name. He removed Sahabzade and added Extra R to Irrfan's spelling. After which his name became Spelling Irrfan. Irrfan loved the sound of Extra R in his name. So there was no connection to Numerology behind adding R to the name.

दिग्गज एक्टर इरफान खान का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया है. इरफान खान का यूं अचानक चले जाना फिल्म जगत के साथ तमाम फैंस के लिए शॉकिंग हैं. महज 54 साल की उम्र में इरफान खान दुनिया को अलविदा कह गए. इरफान खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक रोल किए थे. गंभीर रोल हो या कॉमेडी, इरफान ने हर रोल बखूबी निभाया. इरफान ने वर्ल्ड सिनेमा में जबरदस्त योगदान दिया था. कम ही लोगों को मालूम है कि इरफान खान का पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान (Sahabzade Irfan Ali Khan) था. वे रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखते थे. इरफान को अपना इतना लंबा नाम पसंद नहीं था. इसलिए उन्होंने अपने नाम में बदलाव किया. उन्होंने साहबजादे को हटा दिया और इरफान की स्पेलिंग में एक्स्ट्रा R जोड़ दिया. जिसके बाद उनके नाम की स्पेलिंग Irrfan हो गई. इरफान को अपने नाम में एक्स्ट्रा R का साउंड काफी पसंद था. इसलिए नाम में R जोड़ने के पीछे न्यूमेरोलॉजी से कनेक्शन नहीं था.

#IrrfanKhanDemise #IrrfanKhanNameChange #IrrfanKhanLatest

Recommended