CBSE Exam Update: नहीं होंगी 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं, 12वीं पर सस्पेंस बरकरार | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Between the deadly Corona virus crisis and the enforced lockdown in the country, the CBSE Board has taken a big decision. The remaining examinations of CBSE's tenth board will no longer be held. The board has made it clear that it is not possible to conduct the tenth board examination at such a time, children will be passed on the basis of internal. However, suspense is still retained on the 12th papers.

कोरोना वायरस का प्रकोप सीबीएसई बोर्ड सहित कई अन्य बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं पर पड़ने लगा है. लॉकडाउन के बीच सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी बोर्ड ने कहा है कि सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं नहीं होंगी.. बोर्ड ने साफ कर दिया है कि ऐसे वक्त में दसवीं बोर्ड की परीक्षा करवाना संभव नहीं है, बच्चों को इंटरनल के बेस पर पास किया जाएगा। हालांकि, 12वीं के पेपरों पर अभी सस्पेंस बरकरार रखा गया है।

#CBSEExam2020 #Lockdown #CBSE10thClassExam
Recommended