Sachin Tendulkar was always dominant over Shane Warne says Brett Lee | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
It was a contest that millions of people were waiting to watch.A contest between the best batsman in the world and the best bowler in the world.The Contest was between Sachin Tendulkar and Shane Warne! It was long time since people were waiting to watch this contest and when it finally took place in 1998 when the in form Australia toured India to play tests and a triangular tournament. Everyone cricket fan in the world were just having one thing on their mind and that was Sachin Vs Warne!

शेन वॉर्न और सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट की दुनिया के दो महान खिलाड़ी. जब भी आमने-सामने होते थे. तो देखते बनती थी. टक्कर का मुकाबला दोनों खिलाड़ियों के बीच होता था. कई बार जंग सचिन जीत लेते थे तो कभी शेन वॉर्न उन्हें आउट कर देते थे. लेकिन, पूरे करियर में देखा जाए तो शेन वॉर्न पर सचिन हावी रहे और ये बात खुद ब्रेट ली कहते हैं. आपको बता दें, वॉर्न के रहते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो 12 टेस्ट मैच खेले उनमें 60 से अधिक औसत से रन बनाए. इसमें पांच शतक और पांच अर्धशतक भी शामिल है. वॉर्न की मौजूदगी वाले 17 वनडे में उन्होंने 58.70 की औसत और पांच शतकों की मदद से 998 रन बनाए. बता दें, वॉर्न केवल तीन बार तेंदुलकर को टेस्ट में आउट कर पाए थे.

#BrettLee #SachinTendulkar #ShaneWarne
Recommended