Uttar Pradesh: मुरादाबाद के किसानों को भा रही औषधीय गुणों वाली खेती, कम लगात में मिल रहा ज्यादा मुनाफा

  • 4 years ago
मुरादाबाद के किसान औषधीय गुणों वाली फसलों में खेती करने में रुझान दिखा रहे है जिससे उन्हें कम लागत में मुनाफा ज्यादा हो रहा है. मुारादाबाद जिले के किसान पिछले दो साल से खेत में तुलसी की खेती कर रहे है. जिसके बीजों से वह तेल निकाल कर बेच रहे. इससे उन्हें काफी फायदा और मुनाफा मिल रहा है.

Recommended