Lakh Take Ki Baat:पाकिस्तान की घिनौनी साजिश, पॉल्यूशन पर घमासान क्यों, देखें देश दुनिया की खबरें

  • 4 years ago
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अवैध तरीके से सीमा पार करने के आरोप में दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों को संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के हवाले कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि शांत वैनधम और वरी लाल को 14 नवम्बर को यजमन पुलिस के एक गश्ती दल ने तब गिरफ्तार किया था, जब वह बहावलपुर जिले में चोलिस्तान क्षेत्र से अवैध तरीके से पाकिस्तान में दाखिल हो रहे थे. उन्होंने दावा किया है कि वैनधम आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद और लाल मध्य प्रदेश का रहने वाला है. एफआईए अधिकारियों ने बताया कि दोनों से पूछताछ जारी है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने अगस्त में भी दावा किया था कि उन्होंने डेरा गाजी खान से एक ‘भारतीय जासूस’ को गिरफ्तार किया है

Recommended