Khalnayak: फंस गया चीन, ड्रैगन पर गुर्राया श्रीलंका!

  • 4 years ago
जहां चीन भारत पर नजर गढ़ाए बैठा था वहीं अब वो अपने की जाल में फंसता नजर आ रहा है। श्रीलंका ने चीन को मात दी है। वहीं अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि हाल में लीक हुए दस्तावेजों से पता चला है कि चीन सरकार ने अशांत शिनजियांग प्रांत में मुस्लिमों और अन्य अल्पसंख्यकों को 'क्रूरता से हिरासत शिविरों में बंद कर रखा है और वह उनका सुनियोजित तरीके से दमन' कर रही है. पोम्पिओ ने कहा कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी हिरासत शिविरों में मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन कर रही है.