15000 का इनामी आशुतोष बब्बू गिरफ्तार

  • 4 years ago
अयोध्या जिले में थाना महराजगंज में 15 हजार रूपये का इनामिया अपराधी एक एण्ड्रायड,मोबाइल, 03 अदद मोटर साइकिल,01 अदद चाकू के साथ थाना महराजगंज पुलिस ने पकड़ा। थाना महराजगंज में पंजीकृत मु0अ0सं0 141/20 धारा 394/506/411 भा0द0वि0 व 154/20 धारा 379 भा0द0वि0 व 158/20 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त आशुतोष सिंह उर्फ बब्बू सिंह पुत्र स्वामीनाथ सिंह निवासी अमौनी थाना महराजगंज जनपद अयोध्या को लूट की एक मोबाइल एण्ड्रायड तथा चोरी की 03 मोटर साइकिल की बरामदगी हुई। अभियुक्त को अलनाभारी स्टेशन के अनैयाभारी रोड पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त आशुतोष सिंह उर्फ बब्बू सिंह द्वारा दिनांक 04.04.2020 को राजकुमार पुत्र सत्यदेव निवासी बेलवना टकटकवा थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकर नगर से सिलौनी में 6000 रूपये तथा मोबाइल लूट ली गयी थी । आस पास के थाना क्षेत्रों में लूट करना तथा मोटरसाइकिलों की व्यापक स्तर पर चोरी करना इसका मुख्य पेशा है। अभियुक्त की गिरफ्तारी पर पूर्व से ही 15000 रूपये का पुरस्कार घोषित था । क्षेत्राधिकारी सदर देवेंद्र विक्रम ने घटना का खुलासा करते हुए मामले की जानकारी दी। 

Recommended