COVID-19: Lockdown के बाद करेंगे हवाई सफर तो दिखाना होगा Medical Certificate | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The period of lockdown in the country due to Corona epidemic is being completed on 3 May. According to the information so far, the government is considering phasing out the lockdown in other places except the hotspot area. At present, no decision has been taken on resuming trains and flights. However, if you are thinking of traveling by flight after lockdown, then you have to show medical certificate of yourself and your family members.

कोरोना महामारी की वजह से देश में लगे लॉकडाउन की अवधि 3 मई को पूरी हो रही है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, सरकार हॉटस्पॉट एरिया को छोड़कर बाकी जगहों पर चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन को हटाने पर विचार कर रही है. फिलहाल ट्रेनें और फ्लाइट्स को दोबारा शुरू करने के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है. हालांकि, लॉकडाउन के बाद अगर आप फ्लाइट से यात्रा की सोच रहे हैं, तो आपको अपने और अपने परिवार के सदस्यों का मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाना पड़ेगा.

#Coronavirus #IndiaLockdown

Recommended