Coronavirus: 28 दिन से 16 जिलों में और 14 दिनों में 85 जिले से नहीं आया कोई नया केस | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The corona is fast pacing between lockdowns. But reports of relief are also coming now .. Joint Secretary of the Ministry of Health, Love Agarwal said that there are 16 districts in the country where there have been no case reports of Corona in the last 28 days. The three new districts to be included in this list are Gondia in Maharashtra, Dewangre in Karnataka and Lakhi Sarai in Bihar. At the same time, there are 85 districts where no case of corona has been registered in the last 14 days.

लॉकडाउन के बीच कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. लेकिन राहत की खबरें भी अब आ रही है.. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश के 16 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 28 दिनों में कोरोना का कोई केस रिपोर्ट नहीं हुआ है. इस सूची में शामिल होने वाले तीन नए जिले- महाराष्ट्र में गोंदिया, कर्नाटक में देवांगेरे और बिहार में लखी सराय है. वहीं 85 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया.

#Coronavirus #HealthMinistry #oneindiahindi

Recommended