Rohit Sharma shares photo with daugher Samaira while Walking in Park | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Rohit Sharma shares photo with daugher Samaira while wandering in Park. all cricketers have been spending all their time in their homes for the last one and a half months. Rohit Sharma, the opener and vice-captain of the team in limited overs cricket, is also in his home in Mumbai these days. During this time, Rohit has shared a photo with his daughter Adara in which he is seen walking in the park holding his daughter’s finger.

लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा भी इन दिनों मुंबई में अपने घर में हैं..रोहित ने इस दौरान अपनी बेटी समायरा के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें वो पार्क में अपनी बेटी की अंगुली थामे घूमते नजर आ रहे हैं..रोहित समायरा की ये खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है..फैंस इस फोटो को काफी पसंद भी कर रहे है..शेयर की गई फोटो में समायरा और रोहित ने एक जैसी टीशर्ट पहन रखी है जिसमें दोनों का नाम लिख हुआ है.

#RohitSharma #SamairaSharma #RitikaSajdeh

Recommended