जमातियों ने खाने की थालियों में मारी लात, कहा- रोटी दाल नहीं, खाने में चाहिए नानवेज

  • 4 years ago
jamaat-members-throw-food-and-kicked-them-in-the-plate-

कानपुर। कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी को रोकने लिए देश भर में पिछले एक महीने से लॉकडाउन लगा हुआ है, जो 3 मई तक चलेगा। इस बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर से जमातियों की बदसलूकी एक बार फिर सामने आई है। यहां जमातियों ने हैलट के कोविड-19 अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में खाने की थालियों को फेंक दिया। इतना ही नहीं, संक्रमितों को खाना लेकर पहुंचे वार्ड ब्वाय के साथ गाली गलौच करने लगे। जमाती उसे मारने के लिए भी दौड़े, उसने किसी तरह से वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

Recommended