Lockdown: Central Home Ministry केंद्र ने दी छूट, State करेंगे अंतिम फैसला
  • 4 years ago
कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर में लागू हुए लॉकडाउन में सरकार ने छूट का दायरा बढ़ा दिया है। अब जरूरी सामानों से जुड़ी दुकानों के अलावा गैरजरूरी सामानों की दुकानें और सेवाएं भी शर्तों के साथ खुल सकेंगी। तो क्या पड़ोस की हर दुकान अब खुल जाएगी?

केंद्रीय गृह मंत्रालय के नए आदेश से शनिवार सुबह आम लोगों के साथ ही दुकानदारों को भी असमंजस में डाल दिया। इसके बाद सरकार को स्पष्टीकरण भी देना पड़ा। आइए हम आसान भाषा में समझाते हैं कि सरकार के इस आदेश का क्या मतलब है कौन सी दुकान खुलेगी और कहां नहीं.....

सबसे पहली बात यह है कि केंद्र सरकार ने तो इजाजत दे दी है, लेकिन इसको लेकर अंतिम फैसला अब राज्य सरकारों को करना है। अगर राज्य सरकार इजाजत देती है, तो ही उस प्रदेश में दुकानें खुलेंगी। उत्तर प्रदेश में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक कर इस पर फैसला लेंगे। दूसरे राज्य सरकारें भी इस बारे में अपना फैसला लेंगी।

दिल्ली सरकार ने अभी दिल्ली में सभी दुकानें खोलने को लेकर केंद्र के आदेश पर कोई फैसला नहीं लिया है। दिल्ली सरकार आज या कल में इस पर कोई फैसला लेगी। दिल्ली देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है। ऐसे में गैरजरूरी सामानों और सेवाओं को इजाजत देने से पहले राज्य सरकार मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेगी।
Recommended