Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 4/25/2020
बीकानेर.बीकानेर नगर का 533 वां स्थापना दिवस शनिवार को मनाया जाएगा। स्थापना के 532 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब शहरवासी अपने घरों में ही नगर स्थापना दिवस मनाएंगे। कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के कारण चल रहे लॉक डाउन और कुछ स्थानों पर कर्फ्यू को देखते हुए इस बार नगर स्थापना दिवस पर किसी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। पतंग -मांझे से कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना को देखते हुए इस बार चंदा उड़ाने और पतंगबाजी पर भी रोक लगाई हुई है। स्थापना दिवस पर पहली बार होगा, जब शहर के आकाश में सतरंगी पतंगों की अठखेलियों पर रोक होगी व छत्तों पर बोई काट्या है, फेर उड़ा के सामूहिक स्वर नहीं गूजेंगे। जूनागढ़, लक्ष्मीनाथ मंदिर सहित शहर में विभिन्न स्थानों पर नगर स्थापना दिवस पर पार परिक रूप से उड़ाए जाने वाले चंदे के मनोरम दृश्य भी नजर नहीं आएंगे। वहीं गवरा दादी पून दे टाबर्यो रा चंदा उड़े के स्वर भी सुनाई नहीं देंगे।
-वीडियो नौशाद अली

Category

🗞
News

Recommended