शादीशुदा प्रेमिका ने बचाई प्रेमी की जान, वह निकलकर भागा इधर पति ने पत्नी को मार डाला

  • 4 years ago
uttar-pradesh-budaun-husband-murdered-his-wife

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक पति ने प्रेम प्रसंग के शक में अपनी पत्नी को फावड़े से काट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या आरोपित पति को आला क़त्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मामला बदायूं जिले के उसहैत थाना क्षेत्र के रिजौला गांव का है, यहां के रहने वाले दुर्वेश ने अपनी पत्नी विनीता की प्रेम प्रसंग के शक में फावड़े से काट कर निर्मम हत्या कर दी। पति द्वारा पत्नी की निर्मम हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। हत्या आरोपी पति का आरोप है कि उसके गांव के रहने वाकई एक युवक का उसकी पत्नी से प्रेमप्रसंग चल रहा था।

Recommended