यूपी के बांदा में रेलवे ओवरब्रिज पर 6 घंटे लटका रहा युवक का शव

  • 4 years ago
यूपी के बांदा में बुधवार को केन नदी रेलवे पुल पर घंटों एक युवक की बॉडी लटकी रही। इस दौरान उस रूट से आधा दर्जन से अधिक रेलगाड़ियां निकल चुकी थी। घटना के 6 घंटे बाद RPF पुलिस वहां पहुंची तब जाकर मृतक के शव को निकाला गया। फिलहाल अज्ञात बॉडी की पहचान की जा रही है।

Recommended