केरल के कोच्चि में 5 अवैध इमारतों को गिराया गया, चंद सेंकेड में हुए जमींदोज, डायनामाइट से गिराई बिल्डिंग

  • 4 years ago
कोच्चि में समुद्र किनारे बने दो लग्जरी अपार्टमेंट को शनिवार को गिराया गया. धमाके के साथ चंद मिनटों में ये इमारत ध्व्सत हो गई. इसके चलते आसपास के इलाके को पहले साइरन बजाकर खाली कराया गया था. इसके साथ ही जल और वायु क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई. डायनामाइट से ये बिल्डिंगे गिराई गई जिसके बाद आसमान में धुआं का गु्ब्बार दिखाई देने लगा.

Recommended