महाराष्ट्र सरकार का पाथरी को तीर्थ स्थल बनाने का ऐलान, 100 करोड़ की लागत से बनेगा साईं मंदिर

  • 4 years ago
साईं बाबा में भक्तों की अटूट आस्था है. श्रद्धा की डोर भक्तों को साईं के दरबार तक खींच लाती है. और यही भक्त शिरडी साईं ट्रस्ट का खजाना भी भर देते हैं. शिरडी साईं ट्रस्ट के पास करीब 2 हजार करोड़ की संपत्ति है जिसमें सोने- चांदी, हीरे समेत कैश भी शामिल है. देखें पूरी रिपोर्ट.

Recommended