वायुसेना के सूर्यकिरण हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार, 1 पायलट की मौत

  • 4 years ago
बेंगलुरु में एयर शो से पहले बड़ा हादसा हुआ है। येलहांका एकयपोर्ट पर आसमान में वायुसेना की सूर्सकिरण एयरोस्पेस टीम के दो हॉक एयरक्राफ्ट आपस में टकराकर क्रैश हो गए। दोनों विमार एक एयरबेस के पास मौजूद इमारत पर गिरे, इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई। जबकि दूसरा पायलट घायल हुआ है।

Recommended