दिल्ली: टोल नाकों पर RFID टैग के लिए मारामारी, अब No Entry से सुधरेगी दिल्ली

  • 4 years ago
अब नो एंट्री में एंट्री करने वालों की खैर नहीं है। दिल्ली में ट्रैफिक के लिए नए नियम लागू किए गए हैं। दिल्ली में अब कॉमर्शियल वाहनों के लिए RFID टैग लेना अनिवार्य हो गया है।टैग लिए बना वाहन को चलानेे पर भारी जुर्माना भरना पड़ेगा। वहीं नया नियम लागू होते ही दिल्ली के टोल नाको पर जमकर मारामारी देखी गई। देखें वीडियो