लाख टके की बात : स्मृति ईरानी की रडार पर प्रियंका गांधी

  • 4 years ago
केंद्रिय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कांफ्रेस कर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उनके जीडी रॅाबर्ट वाड्रा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि संस्थागत भष्ट्राचार काग्रेस की देन है, गांधी वाड्रा परिवार ने पारिवारिक भष्ट्राचार के बढ़ाया है. एच एल पावा नाम के एक व्यक्ति के घर ईडी की रेड हुई जिसमें राहुल गांधी के साथ लेन देन के दस्तावेज़ पाए गए ज़मीन की ख़रीदारी तथ्य पाए गए. इसके साथ के स्मृति ने कहा, एच एल पावा से राहुल हरियाणा में ज़मीन ख़रीदते है ज़मीन की ख़रीद में राहुल के प्रतिनिधि महेश नागर है. महेश नागर का नाम राबर्ट वाड्रा की डील में भी आया था. इस डील में प्रियंका के भी काग़ज़ात सामने आ रहे है.' देखिए VIDEO

Recommended