मुंबई: तीन साल में तीसरा पुल हादसा, कौन है जिम्मेदार

  • 4 years ago
मुंबई में गुरुवार शाम छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा हो गया. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Terminus) रेलवे स्टेशन के पास एक फुटओवर ब्रिज का बड़ा हिस्सा गिर गया. हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस हादसे में 33 लोग घायल हैं. मृतकों के नाम- अपूर्वा प्रभु(35), रंजना तांबे(40), जाहिद सिराज खान(32), भक्ति शिंदे (40), तपेंद्र सिंह(35) और मोहन कायगुंडे(55). ब्रिज हादसे के बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है.