Air strike: भारत में एयर स्ट्राइक पर सवाल, पाक मीडिया ने उठाया फायदा

  • 4 years ago
पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी कैंपों पर भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक के बाद देश के अंदर उठ रहे सवालों को अब पुख्ता जवाब मिल गया है. न्यूज नेशन ने वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के ट्रेनिंग कैंपों पर किए गए एयरस्ट्राइक की एक्सक्लुसिव तस्वीरें जारी की है जो बताता है कि आतंकी ठिकानों को बुरी तरीके से तबाह किया गया था. पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना के द्वारा की गई इस कार्रवाई पर विपक्षी दलों ने सरकार से सबूत मांगने शुरू कर दिए थे, इन तस्वीरों के जारी होने के बाद उन्हें करारा जवाब मिला है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया की रिपोर्ट्स के आधार पर विपक्षी दलों ने कहा था कि अगर वहां कोई भी आतंकी मारे गए हैं तो सरकार को उसका आंकड़ा जारी करे. इससे पहले कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इस कार्रवाई के जरिये सरकार पर राजनीति करने के आरोप भी लगाए थे.

Recommended