चक्रवात 'गज' तमिलनाडु तट से टकराया, कई घरों को नुकसान

  • 4 years ago
चक्रवाती तूफान 'गज' शुक्रवार को तमिलनाडु तट से टकराया। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, तूफान से कई पेड़ जड़ से उखड़ गए। आईएमडी के मुताबिक, तूफान 'गज' शुक्रवार रात 12.30 बजे से 2.30 बजे तक नागापट्टिनम और वेदारायणम के बीच टकराया। इस दौरान की हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

Recommended