सबसे बड़ा मुद्दा: क्या क्योटो बनने की राह पर है काशी?

  • 4 years ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में गंगा नदी के पहले मल्टी-मॉडल टर्मिनल बिल्ट का उद्घाटन किया। वाराणसी उनका संसदीय क्षेत्र है। मोदी के साथ जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने भी देश के पहले मालवाहज जहाज की अगवानी की, जो हाल में ही विकसित इनलैंड वाटरवे से होते हुए कोलकाता से पेप्सीको इंडिया का माल लेकर आई. सबसे बड़ा मुद्दा में देखें क्या क्योटो बनने की राह पर है काशी?

Recommended