KhabarCut2Cut: 20 मिनट में देखें देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें Cut 2 Cut अंदाज में

  • 4 years ago
कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों ने आतंक पर बड़ा प्रहार किया है. अनंतनाग में छिपे हिजबुल के 6 आतंकियों का काम तमाम कर दिया. जिन आतंकियों का एनकाउंटर हुआ उसमें आजाद मलिक का भी नाम है जो पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या में शामिल था. अयोध्या को लेकर देश की सियासत उफान पर है. 25 नवंबर को वीएचपी की धर्मसभा है. जिसमें लाखों की भीड़ जुटने का दावा किया गया है. इसी बीच महाराष्ट्र से शिवसैनिक भी अयोध्या पहुंच रहे हैं. चुनावी शोर में राजस्थान के दिग्गज कांग्रेसी नेता सीपी जोशी की जुबान से ऐसा कुछ निकला कि कांग्रेस उस बयान पर बुरी तरह फंस गई. बयान पर सीपी जोशी ने माफी भी मांगी, लेकिन सियासत भला कहां थमने वाली है. देखिए दिन की हर बड़ी खबर CUT TO CUT अंदाज में और विस्तार से.