कांग्रेस और जेडीएस सत्ता के लालची: प्रकाश जावड़ेकर

  • 4 years ago
कर्नाटक विधानसभा में येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) पर जमकर हमला बोला। प्रेस कांफ्रेंस कर राहुल ने पीएम मोदी को भ्रष्ट बताया।

बीजेपी की ओर से प्रकाश जावड़ेकर मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा 'कांग्रेस ने हमपर बेबुनियाद आरोप लगाए जबकि डील तो कांग्रेस और जेडी(एस) में थी। हम 40 से 104 सीटों तक पहुंचे और स्पष्ट रूप से जनता चाहती थी कि हम सत्ता में आकर उनकी सेवा करें।'

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'बीजेपी पर खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए जा रहे थे। हमारे पास 7 विधायक कम थे और हमने इस्तीफा दे दिया। इसके बावजूद कांग्रेस और जेडी(एस) ने सत्ता के लालच में एकदूसरे का साथ देने का फैसला किया है।'

Recommended