दिल्लीः गौशाला में 50 गायें पाई गई मृत, जांच जारी

  • 4 years ago
नई दिल्ली में शुक्रवार को एक गोशाला में 36 गायें मृत पाईं गईं। द्वारका के पुलिस उपायुक्त एंटो अल्फोन्स ने बताया कि दोपहर 12.30 बजे छावला इलाके के गूमनहेरा गांव में मौजूद गोशाला से फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी गई। ककरोला, गोयला डेयरी, नजफगढ़, ढीचांऊ कलां, छावला और नांगली डेयरी के पशु चिकित्सकों की एक टीम गोशाला पहुंची जिसे आचार्य सुशील गोसदान ट्रस्ट द्वारा चलाया जा रहा है।

Recommended