Delhi :देखिए मामूली सी टक्कर पर दो पक्षों में हो गई पत्थरबाजी

  • 4 years ago
सीसीटीवी की ये तस्वीरें वज़ीराबाद इलाके की है, जिसमे दिख रहा है कि किस तरह कुछ लड़के एक युवक को उसके घर से खींच कर पिटाई कर रहे है । उसके बाद उसके घर पर उन लड़के पत्थर भी फेंकते नज़र आ रहे है । ये घटना बीते शनिवार की है।  पीड़ित अपनी स्कूटी से घर की ओर जा रहा था तभी रास्ते मे स्कूटी एक युवक के पैर में हल्की सी लग गयी, उसके बाद युवक ने स्कूटी सवार को पीटा। लेकिन इतने से दिल नही भरा है बल्कि उसके बाद वो युवक अपने दो साथियों के साथ स्कूटी सवार युवक के घर पहुच गया और ना सिर्फ स्कूटी चलाने वाले युवक को पीटा वल्कि उसके घर पर पत्थर भी फेंके ।