Madhya pradesh: आस्था के साथ जान जोखिम में डालने वाली परंपरा, लोगों के ऊपर से गुजरती हैं सैकड़ों गाय

  • 4 years ago
उज्जैन सै 75 किलोमीटर दूर स्थित बडनगर तहसील के ग्राम भिडावद में आज अनूठी आस्था देखने को मिली. गांव में सुबह गाय का पूजन किया गया. पूजन के बाद लोग जमीन पर लेट जाते हैं और गायों को उनके ऊपर से गुजारा जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से सभी मन्नतें पूरी हो जाती हैं. जिन लोगों की मन्नतें पूरी हो जाती हैं वे भी ऐसा करते हैं. परंपरा के मुताबिक गाय में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है. गाय के पैरों के नीचे आने से देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है. लेकिन आस्था के साथ यहां लोगों की जान के साथ खिलवाड़ भी कर रहे हैं.

Recommended