स्वच्छता ही सेवा अभियान के मौके पर अमिताभ ने की पीएम मोदी की तारीफ

  • 4 years ago
स्वच्छता ही सेवा आंदोलन एप लॉन्च के मौके पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की। अमिताभ ने कहा, "चार साल पहले आपने देश में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी। मैंने भी देश का नागरिक होने के नाते इससे जुड़ने का फैसला किया था। मैं मुंबई में वर्सोवा बीच की सफाई अभियान सहित कई स्वच्छता अभियानों से जुड़ा हुआ हूं।" इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार गंगा की सफाई के लिए बहुत कदम उठा रही है और इसका परिणाम जल्द ही लोगों को देखने को मिलेगा।