कथक डांसर पुलकित महाराज हुआ गिरफ्तार, फर्जी लेटर दिखाकर लेता था VVIP सुविधा

  • 4 years ago
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कथक डांसर पुलकित महाराज को धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलकित खुद को प्रधानमंत्री का आध्यत्मिक गुरु बताकर अलग-अलग राज्यों में वीआईपी प्रोटोकॉल लेता था और रहने से लेकर खाने तक की व्यवस्था करवाता था.