18 का फैसला -एमपी: क्‍या मंदिर दर्शन से मिलेगी सत्ता?

  • 4 years ago
मध्‍य प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान की लहर में कांग्रेस के मजबूत किले भी ढह गए थे. बीजेपी को जहां 22 सीटों का लाभ हुआ, वहीं कांग्रेस 13 सीटें पीछे रह गई. अब सवाल यह है कि क्‍या इस बार भी शिवराज की उसी तरह आंधी चलेगी. इस बार उनके सामने तमाम चुनौतियां हैं.