video_2020-04-24_20-47-18

  • 4 years ago
रीठी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत इमलाज में ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक द्वारा गंभीर लापरवाही बरतने का मामला है। गांव के एक देहाड़ी-मजदूर को पहले तो बिजनेस मैन बताकर संबल योजना ने नाम काट दिया और जब उसके सिर लॉकडाउन में दुखों का पहाड़ टूटा तो मदद से भी हाथ खड़े कर दिया। यह तो गनीमत रही कि सरपंच और गांव वालों की मदद से पत्नी की अंत्येष्टि हो पाई।