पुलिस ने किया कच्ची शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़
  • 4 years ago
जनपद शामली की कांधला पुलिस ने अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने पकड़े गए शराब तस्करों के पास सें 102 लीटर कच्ची शराब एवं 180 लहान बरामद करते हुए शराब बनाने की फैक्ट्री के उपकरण भी बरामद किए हैं पुलिस ने पकड़े गए सभी शराब तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए शराब तस्करों को जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन लगाया गया है लॉक डाउन के दौरान प्रशासन की ओर से शराब ठेके भी बंद किए हुए हैं जिसके बाद अवैध शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं और लॉक डाउन के दौरान शराब तस्करी कर महंगे दामों में बेच रहे हैं, शामली की कांधला पुलिस ने भी गांव इस्लामपुर घसौली में अवैध शराब बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है,पुलिस ने मौके से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है शराब तस्करों ने अपने नाम सुमित पुत्र प्रमोद व मैनपाल पुत्र जुल्फी निवासी इस्लामपुर घसौली एवं तीसरे ने इसरार पुत्र यामीन निवासी कांधला बताया है वही मौके से शराब तस्करों के दो साथी भागने में कामयाब रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है, पुलिस ने पकड़े गए शराब तस्करों के पास से 102 लीटर कच्ची शराब एवं 180 लहान के साथ ही शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं पुलिस में पकड़े गए शराब तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है और शराब तस्करों के फरार साथियों की तलाश भी शुरू कर दी है।
Recommended