Jharkhand Poll: तीसरे चरण में 17 सीटों के लिए 309 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
  • 4 years ago
झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 17 सीटों पर मतदान शुरु हो गया है. इस चरण में 5 विधानसभा सीट के लिए सुबह 7 से शाम 5 बजे और बाकी 12 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से दोपहर 3 तक मतदान शुरू हुआ तीसरे चरण में जिन 17 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें कोडरमा, सिमरिया, धनवार, रांची, सिल्ली, बड़कागांव, बरकट्ठा, बरही, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, गोमिया, बेरमो, इच्छागढ़, खिजरी, कांके और हथिया सीटें शामिल हैं. इस चरण में अनुसूचित जनजाति के लिए एक सीट और अनुसूचित जाति के लिए 2 सीटें आरक्षित हैं, जबकि 14 सामान्य श्रेणी की सीटें हैं. इस चरण में 17 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में कुल 309 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 277 पुरुष और 32 महिला उम्मीदवार शामिल हैं
Recommended