Controversy: सरकेगुड़ा एनकाउंटर पर लटकी सवालों की तलवार, नक्सली समझ छत्तीसगढ़ सुरक्षा बलों ने की 17 ग्रामीणों की हत्या !

  • 4 years ago
कंट्रोवर्सी में आज देखिए कैसे एक फर्जी एनकाउंटर को इंसाफ मिलने में पूरे 7 साल लग गए. नक्सल के नाम पर आखिर किस पर वार किया गया. 1968 में मारे गए लोग आखिर नक्सली थे या फिर ग्रामीण. 17 लोगों की मौत की इस कंट्रोवर्सी में नक्सल के नाम पर कई वारदात को अंजाम दिया गया. तो वहीं सरकार की तरफ से इसे खत्म करने का ऑपरेशन चला गया. देखिएं हमारी खास पेशकश.

Recommended