Lakh Take Ki Baat: क्रिसमस में फिलीपींस पर तबाही का मंजर, 190 किमी की रफ्तार ने उजाड़े शहर
  • 4 years ago
पूरी दुनियाभर में जहां क्रिसमस की धूम और नए साल के आगाज का जश्न मनाया जा रहा है. वहीं फिलीपींस में तबाही के मंजर ने करोड़ो की संपत्ति और लोगों के घरों को उजाड़ कर रख दिया. फिलीपींस में आए फानफोन तूफान से 16 लोगों की मौत हो गई. इस जबरदस्त तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 195 किलोमीटर प्रति घंटे रही. इससे कई घरों की छत उड़ गईं और देशभर में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. वहीं चिली में भीषण अगिनकांड के चलते एक साथ 200 मकान जल गए. आसमान में आग से बना गुब्बारा इस ओर इशारा दे रहा था कि आग कितनी खतरनाक लगी है जिसे बुझाना इतना आसान नही था.
Recommended