Gwalior: फेरों से पहले दूल्हा पहुंचा अस्पताल, उपद्रवी छात्रों ने की बराती संग दूल्हे की पिटाई

  • 4 years ago
ग्वालियर के मराठा बोर्डिंग में छात्रों ने एक बारात में जमकर उत्पात मचाया. उपद्रवी छात्रों ने दूल्हे के साथ साथ बारातियों को भी पीटा जिससे पूरी शादी में अफरा- तफरी मच गई. मामले की खबर मिलते ही पुलिस ने छात्रों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. लाठी- डंडो से लैस छात्रों ने दूल्हे को बेरहमी से पीटा.
#GwaliorWedding #MarathaBoardingStudents #FightScenes