Corona in Delhi : Babu Jagjeevan Ram Hospital का स्टाफ Corona Positive | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
In Delhi, the corona is spreading rapidly. Doctors and medical staff at several hospitals in Delhi Corona is infected .... Another non-Kovid hospital in the capital has become a corona hotspot. Seven more health workers have been found corona infected in Babu Jagjivan Ram Hospital of Delhi Government. Earlier, seven health workers, including four doctors, were found to be corona positive. After this the DOTS clinic of the hospital was also closed. So far, 14 health workers of the hospital have been affected by the corona. Apart from this, corona has been confirmed in a North Delhi Municipal Corporation employee.

दिल्ली में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. दिल्ली के कई अस्पताल में डॉक्टर्स औऱ मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित है.... राजधानी का एक और नॉन कोविड अस्पताल कोरोना हॉटस्पॉट बन चुका है। दिल्ली सरकार के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में सात और स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे पहले चार डॉक्टर सहित सात स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। इसके बाद अस्पताल का डॉट्स क्लीनिक भी बंद कर दिया गया था। अब तक अस्पताल के 14 स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।इसके अलावा नॉर्थ दिल्ली नगर निगम के एक कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई है

#Coronavirus #CoronaInDelhi #BabuJagjivanRamHospital
Recommended