लखनऊ: बर्थडे के नाम पर बीच चौराहे पर हुड़दंग मचा रहे छात्रों को पुलिस कमिश्नर ने भेजा जेल

  • 4 years ago
लखनऊ 1090 चौराहे पर रात 2 बजे बर्थडे के नामपर हुड़दंग करने वाले छात्रों को पुलिस कमिश्नर ने हवालात भेजा. नाईट चेकिंग पर निकले लिस कमिश्नर ने खुद ही इन हुड़दंगियों को दबोचा लिया. चौराहे पर हुड़दंग कर रहे छात्रों से कमिश्नर ने I-Card मांगा जो उनके पास नहीं था. जिसके बाद हुड़दंगियों को कमिशनर सुजीत पांडेय ने खुद गाड़ी में बैठाकर हवालात भिजवाया. जिसके बाद गौतम पल्ली पुलिस को चौराहे पर निगाह रखने की हिदायत दी. 
#LucknowPolice #CommissionerSujitPandey

Recommended