MP: घर में घुसे चोर से अकेली भिड़ गई 12 साल की बच्ची, मुंह पर मुक्का मार चोर को किया बेदम

  • 4 years ago
भोपाल में 12 साल की बच्ची ने बहादुरी दिखाते हुए घर में घुसे चोर से उलझ गई. चोर ने घर में सो रहे बच्ची के माता पिता के कमरे को बाहर से लॉक कर दिया था. बच्ची के कमरे में घुसते ही चोर लड़की का गला दबाने लगा तभी बच्ची ने खुद को बचाते हुए चोर को जोरदार पंच मारा और उसके चंगुल से खुद को बचा लिया.
#GirlFightsTheif #BhopalPolice #SelfDefence