Uttar Pradesh: सुन्नी वक्फ बोर्ड ने स्वीकारी 5 एकड़ जमीन

  • 4 years ago
सुन्नी वक्फ बोर्ड (Sunni Waqf Board) की अहम बैठक आज यानी सोमवार को होने वाली है. बोर्ड को दी गई 5 एकड़ जमीन के मामले पर चर्चा होगी. बैठक में तय की जाएगी कि जमीन ली जाय या नहीं. अगर ली जाय, तो उस पर मस्जिद बनाई जाए या मदरसा. इन मसलों पर बोर्ड के 8 मेंबर फैसला करेंगे. बोर्ड के चैयरमैन ज़ुफर फारूकी (Jufar Farooqi) ज़मीन लेने के साथ ही मस्जिद, शिक्षण संस्थान और हॉस्पिटल बनाने के पक्ष में हैं. वहीं सूत्र बता रहे हैं कि बोर्ड के संदस्य मस्जिद के रखरखाव के लिए एक ट्रस्ट पर भी मुहर लगा सकते हैं
#Ayodhyamasjid #SC #SunniWaqfBoard

Recommended