MP: मिट्टी में दबने से मजूदर की मौत मामले में नगर निगम आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई

  • 4 years ago
मध्यप्रदेश के देवास में मिट्टी में धसने से मजदूर की मौत के मामले को लेकर विधायक गायत्री राजे परिमार ने एसपी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मजदूर की मौत को लेकर नगर निगम आयुक्त और सीवरेज का काम करने वाली एक एजेंसी को जिम्मेदार ठहराया. और दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कराने की बात कही.
#DewasNews #LabourerDeath #SeverageAgency