Breaking:पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली लड़की के घर पर पथराव

  • 4 years ago
बेंगलुरू में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी Asaduddin Owaisi के मंच से 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने वाली लड़की अमूल्या लियोना को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अमूल्या ने एक दिन पहले गुरुवार को बेंगलुरु में आयोजित AIMIM की रैली में असदुद्दीन ओवैसी के मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे. अमूल्या ने नागरिकता संशोधन कानून CAA, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर NRC और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर NPR के खिलाफ नारेबाजी भी की थी. मामला सामने आते ही पुलिस ने अमूल्या के खिलाफ IPC की धारा 124ए के तहत देशद्रोह का केस दर्ज कर लिया. #CAAProtest #AsaduddinOwaisi #ProPakistanSlogans