Delhi Violence: कदमपुरी में हालात सामन्य, इलाके में भारी पुलिसबल तैनात

  • 4 years ago
दिल्ली के कमदपुरी में बुधवार को हालात सामन्य बताए जा रहे है. मंगलवार को उपद्रवियों ने इलाके में भारी उत्पात मचाया था. कारों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया था. तो वहीं जमकर पत्थरबाजी भी की. तो वहींं जाफराबाद में रास्ता खोल दिया गया है. जगह- जगह कड़ी सुरक्षा की गई है.
#DelhiViolence #Kadampuri #Section144