मुख्यमंत्री : MP के दूसरे सीएम भगवंत राव मंडलोई, दो बार संभाली सूबे की कमान

  • 4 years ago
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे कुछ ही दिनों में आ जाएंगे और एक नया शख्स राज्य में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पेश करेगा. चुनावी मौसम में हमारे खास कार्यक्रम 'मुख्यमंत्री' में देखिए राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री भगवंत राव मंडलोई के बारे में. राज्य के पहले मुख्यमंत्री रविशंकर शुक्ल की मृत्यु के बाद काका साहेब के नाम से मशहूर भगवंत राव मंडलोई को कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाया गया था. उन्होंने पहले कार्यकाल में सिर्फ 21 दिनों के लिए यह पद संभाला था. जानिए मंडलोई की राजनीति का पूरा इतिहास. उन्होंन दो बार सूबे की कमान संभाली थी.

Recommended