पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में JDU को मिली जीत

  • 4 years ago
पटना विश्‍वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव का परिणाम जारी कर दिया गया है. सेंट्रल पैनल के पांचों सीटों के परिणाम आ गए हैं. चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की छात्र इकाई ABVP को तीन पद हासिल हुए हैं. महासचिव, संयुक्‍त सचिव और उपाध्‍यक्ष पद ABVP के खाते में आया है तो जनता दल यूनाइटेड की छात्र इकाई के हिस्‍से में अध्‍यक्ष और कोषाध्‍यक्ष पद गया है.
जनता दल यूनाइटेड की छात्र इकाई के उम्‍मीदवार मोहित प्रकाश अध्यक्ष बने हैं तो कुमार सत्यम कोषाध्यक्ष निर्वाचित किए गए हैं. वहीं ABVP की अंजना सिंह उपाध्यक्ष निर्वाचित की गई हैं. एबीवीपी के मणिकांत मणि महासचिव और राजा रवि संयुक्त सचिव के पद पर निर्वाचित हुए हैं.

Recommended