'सब दिखता है': क्या है देश में 'दिव्यांगों' के रोजगार का हाल

  • 4 years ago
न्यूज नेशन दिव्यांगों के अधिकार के लिए एक खास कार्यक्रम लगातार पेश कर रहा है। न्यूज नेशन का खास कार्यक्रम 'सब दिखता है' इसी को लेकर एक पहल है। आज के एपिसोड में दिव्यांग कैसे सभी शारीरिक कमियों को दरकिनार कर के जिंदगी में आगे बढ़ते हैं, कैसे रोजगार के क्षेत्र में हर दिन नए-नए मुकाम हासिल करते हैं, इस पर चर्चा हो रही है।