Mizoram Exit Poll 2018: क्या मिजोरम में कांग्रेस के 'हाथ' से फिसलेगी सत्ता

  • 4 years ago
न्यूज नेशन एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार मिजोरम नैशनल फ्रंट को 16 से 20, कांग्रेस को 10 से 14 और अन्य के हिस्से में 0-3 सीटें जा सकती हैं. सूबे में बीते 10 सालों से यानी 2008 से ही कांग्रेस के पी ललथनहवला मुख्यमंत्री हैं. उनसे पहले मिजोरम नैशनल फ्रंट के लीडर पु. जोरमथंगा ने भी 10 सालों तक 1998 से 2008 तक सरकार चलाई थी.

Recommended